गोद लिए गए टीबी मरीजों को नपा प्रधान ने उपलब्ध कराई प्रोटीन युक्त डाइट किट

-सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत-डाॅ रिम्पी
City24news/नरवीर यादव
कनीना | टीबी को जड से समाप्त करने के मकसद से विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज के प्रबुद्धजनों की ओर से टीबी मरीजों को गोद लिया हुआ है। जिन्हें प्रतिमाह प्रोटीन युक्त डाइट प्रदान की जा रही है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से क्षय रोग उन्मूलन को लेकर तेजी से सामूहिक रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा की ओर से इस अभियान में सहयोग किया जा रहा है। ऐसे चिन्हित व्यक्तियों को पोषणयुक्त डाइट प्रदान की जा रही है। शुक्रवार को उन्होंने पोषण किट प्रदान करते हुए कहा कि क्षय रोगियों के स्वास्थ्य को ठीक कर जल्द ही उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। उनकी ओर से गोद लिए गए व्यक्तियों को समय-समय पर प्रोटीन युक्त डाइट प्रदान की रही है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त होने के बाद प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी होगा। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से हरियाणा में टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी के हाथों पंचकूला से की गई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन को स्वास्थ्य परियोजनाओं तथा बेहतर सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उनके घर-द्वार के नजदीक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
कनीना-प्रोटीन युक्त डाइट किट प्रदान करती नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा।