हरियाणा ओलम्पिक गेम्स का शुभारंभ 2 नवंबर को ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा किया गया।
City24news/नरवीर यादव
गुरुग्राम | शुभारंभ आयोजन में मुख्य रूप से हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर मीनू बैनीवाल, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ग्रीवेंस कमेटी सदस्य राजकुमार मिटान,
भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्षा पी टी उषा, एशियन नौकायान अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा और ओलम्पिक पदक विजेता बिजेंद्र सिंह बाक्सिंग इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दिलबाग सिंह अध्यक्ष एथलेटिक्स हरियाणा ने बताया कि 27वें हरियाणा ओलम्पिक गेम्स के ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स इवेंट 4 नवंबर से 6 नवंबर तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रदीप मलिक महासचिव एथलेटिक्स हरियाणा ने जानकारी दी कि हरियाणा ओलम्पिक गेम्स का आयोजन 2 नवंबर से 8 नवम्बर तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर मीनू बैनीवाल और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ग्रीवेंस कमेटी सदस्य राजकुमार मिटान की अध्यक्षता में ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स इवेंट आयोजित किए जाने हेतु गेम्स में नियुक्त सभी तकनीकी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए और प्रत्येक जिले के टीम कोच एवं टीम मैनेजर को उनके कर्तव्य का पूर्णतया अनुशासन में एथलीट को खिलाड़ियों के खेलने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए।
हरियाणा स्टेट गेम्स एथलेटिक्स मीटिंग में जितेंद्र बांगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलदीप अहलावत वरिष्ठ संयुक्त सचिव,मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपड़ा कोषाध्यक्ष जसवंत सिवाच और विकास गहलावत सदस्य एवं सतीश पंघाल एथलेटिक्स कोच आदि मुख्य रूप से रहे।
