राम लला के आगमन पर नवजात शिशुओं के परिजनों के खिले चेहरे
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर विशाल राम मंदिर निर्माण के साथ ही 22 जनवरी को होने वाले भव्य आयोजन से पहले पूरे देश में राम के नाम का माहौल बनाने में सामाजिक संगठन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज द्वारा छोटे बड़ो के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत संस्था ने श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व के अवसर पर नागरिक अस्पताल में नवजात नन्हें मुन्नें बच्चों, उनके परिजनों और अस्पताल के कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर पर सभी नवजात शिशुओ को गर्मवस्त्र, डायपर और अस्पताल में उपस्थित कर्मचारियों को श्री राम मंदिर के निमंत्रण अक्षत एवं पांच-पांच दीपक वितरित किए गये, जिसे पाकर बच्चों के परिजनों और कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी जो को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व की शुभकामनाए देते हुए बताया कि समाज में आपसी सहयोग एवं परोपकार की भावना से अभावों एवं निराशा के अंधकार को दूर किया जाए तभी वास्तविक खुशी मिलती है। यदि हमारे थोड़े से प्रयास से किसी के चेहरे पर कुछ समय के लिए मुस्कान आती है तो इससे एक खुशी का एहसास होता है।आज इन नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ खुशिया बांटकर एवं समय बिता कर एक अलग सा अनुभव महसूस किया। कार्यक्रम में चिकित्सक डा. रवि सहरावत , समय सिंह डागर, रुद्र नारायण, विकल्प , ज्योति, , कल्पना, दर्शना, गीता , ललिता, संगीता, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।