मुख्याध्यापक की सडक हादसे में मौत होने के बाद शादी की खुशियां मातम में बदली
दोहते की शादी को लेकर 21 नवंबर को गुढा से रेवाडी जाना था भात
कनीना-अटेली सडक मार्ग पर कारिया गांव के समीप रोडवेज बस ने उनकी बाईक को मारी टक्कर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव गुढा निवासी एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत मुख्याध्यापक औमकार सिंह का एक सडक हादसे में आक्सिमक निधन होने के बाद परिवार में होने वाली शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। उनके दोहते की 21 नवंबर को मोतला कलां, हाल आबाद रेवाडी में शादी समारोह निर्धारित किया गया है जिसके लिए बृहस्पतिवार को डीजे की धुन पर धूमधाम से उनके घर पर गुढा मेें भात न्योते जाने की रस्म पूरी हुई थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। उनकी ओर से 21 नवंबर को रेवाडी में भात जाना था लेकिन उन्हें क्या मालुम था कि शादी की सारी खुशियां धरी की धरी रह जायगीं। राजस्थान सरकार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय चुडीना, जिला झंुझुनू से बतौर मुख्याध्यापक पद से 2012 में सेवानिवृत हुए औमकार सामाजिक गतिविधियों में बढचढ कर हिस्सा लेते थे।
औमकार सिंह शुक्रवार को बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से अटेली जा रहे थे। कनीना-अटेली रोड पर जब वे कारिया गांव के समीप पंहुचे तो सामने से तेज गति व लापरवापूर्वक आ रही रोडवेज की बस उनकी बाईक को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी बाईक पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं गंभीर चैटें लगने के कारण उनकी भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद सडक के दोनों ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तथा परिजन मौके पर पंहुचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर नागरिक अस्पताल नारनौल में पंचनामा करवा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शुक्रवार सांय गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। थाना इंचार्ज निरीक्षक देवेंद्र ने बताया कि मूतक के पुत्र अमित कुमार की शिकायत पर हादसे के आरोपी बस चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गांव के पूर्व सरपंच धर्मपाल यादव, अशोक यादव,वीरेंद्र सिंह, औमप्रकाश, दरियाव सिंह, राजेश कुमार,डाॅ संजय कुमार, महावीर सिंह, सुनील कुमार, राजु मक्कड सहित ग्रामीणों ने शोक जताया है।