शादी की खुशियाँ मातम में तब्दील बड़े भाई की बारात में जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, दो घायल पुलिस जांच में जुटी

0

मरने वाले युवक की भी कल 25 फ़रवरी को होनी थी शादी घोड़ी जड़ने के एक दिन पहले उठी अर्थी 
सोहना से जयपुर जा रही थी बारात दिल्ली मुंबई हाइवे पर खेड़ी गांव के पास हुआ हादसा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई ऐक्सप्रेसवे पर बसई खाजादा गांव के समीप इटिका गाड़ी कैंटर से टकरा गई जिससे इटीका गाड़ी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए । इटीका गाड़ी में सवार लोग जयपुर बराता में जा रहे थे। दुर्घटना में मरने वाला युवक इरफान दूलह का छोटा भाई है जिसकी शादी भी 25 फरवरी को होनी थी शादी से एक दिन पहले ही ऊपर वाले को प्यारा हो गया ।बता दें कि इस घटना से दो परिवारों में जहां शादी की ख़ुशियाँ थीं अब ग़म का माहौल है । शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि परिवार के सदस्य गाडी आर्टीका में बैठ कर शाहरुख की शादी के लिए मुंबई हाइवे से जयपुर बारात में जा रहे थे,जैसे ही फिरोजपुर झिरका के बसई खानजादा गाव के पास पहुंचे तो आगे चल रहे टाटा कैंटर चालक ने एक दम लापरवाही व गफलत से चलाते हुए हमारी गाडी कि तरफ मोड दी जिस कारण हमारी गाडी टाटा केन्टर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे सभी को चोटे आई हमने मौके पर एमबुलेंस को बुला लिया ज्यादा चोट लगने के कारण इरफान को इलाज के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीसखेडा लेकर गए जहा पर डाक्टर साहब ने इरफान को मृत घोषित कर दिया और अरसद, पुष्पेन्दर शौकीन को भी गंभीर चोटे लगी हैं । टाटा केन्टर का चालक मौके का फौयदा उठा कर गाडी झोड़कर मौके से भाग गया।बताया की यह एक्सीडेन्ट गाडी टाटा कैन्टर के चालक ने लापरवाही वे तेज गति से चलाकर किया है।मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक इरफान अपने बड़े भाई की बारात में जा रहा था उनके बड़े भाई की 24 फरवरी की शादी थी और कल 25 फरवरी को मरने वाले इरफान की भी शादी थी जो सभी खुशियां मातम में बदल गई। इस दुर्घटना से दो परिवारों में गम का माहॉल है। वही इस मामले को लेकर जांच अधिकारी का कहना है की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही कैंटर चालक को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *