विश्व हिन्दू परिषद की अर्द्धवार्षिक बैठक सम्पन्न हुई

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद जिला रेवाड़ी की अर्द्धवार्षिक बैठक सतीश पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड रेवाड़ी पर जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मंच संचालन जिला सह मंत्री परमेश कुमार ने किया। जिला मंत्री राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विहीप हरियाणा प्रांत की योजना अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में 17 मार्च को बैठक होनी तय की गई थी जिसके अनुरूप रेवाडी जिले में बैठक आयोजित की गयी है। यादव ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे इसलिए विहीप इस वर्ष को षष्टीपूर्ति वर्ष के रूप में बना रहा है। षष्टीपूर्ति वर्ष पूर्ण होने तक विश्व हिंदू परिषद अपने कार्य विभाग, धार्मिक पुंज व सामाजिक पुंज के कार्यों को और अधिक गति देने के लिए प्रयासरत है ताकि विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों द्वारा समाज में अपने-अपने स्तर पर कार्यो को आगे बढ़ाया जा सके जिसमें मुख्य रूप से समाज में सेवा कार्य, सामाजिक समरसता कार्य, प्रचार प्रसार, धर्म प्रचार, गौ रक्षा, गौ सेवा, गौ संवर्धन, मठ मंदिरों की देख रेख, साफ सफाई व अनेक प्रकार के कार्यों को गति देने के लिए जिला, प्रखंड, खंड व ग्राम स्तर पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। बैठक के उद्घाटन सत्र में प्रान्त बाल संस्कार प्रमुख श्रीमती कृष्ण आर्य का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हम सब की समाज में अच्छी कार्यशैली है, हमारे अच्छे आचरण से समाज के दूसरे लोगों में भी बदलाव देखने को मिला है। हमें अपने बच्चों में अपनी संस्कृति व अच्छे संस्कारों का निर्माण करना होगा।

बैठक के समापन सत्र में भिवानी विभाग अध्यक्ष विशाल सैनी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 6 मास में संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों की योजना बनाकर अच्छे-अच्छे कार्यक्रमों का आयोजन करें जिसमें होली महोत्सव, वर्ष प्रतिपदा-हिंदू नव वर्ष -नव संवत्सर, बैसाखी, बाबा साहब अंबेडकर जयंती, माँ दुर्गा उपासना पर्व-नवरात्रि, श्री राम जन्मोत्सव-रामनवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, हिंदू साम्राज्य दिवस, माता सीता अवतरण दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी आदि कार्यक्रम रहेंगे। बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने सभी को होली महोत्सव की शुभकामनाएं दी व धन्यवाद ज्ञापित किया। राधेश्याम मित्तल ने बताया कि संग़ठन की रीति नीति व पद्धति अनुसार संग़ठन को गति देने के लिये प्रत्येक 6 माही बैठक में कुछ दायित्व परिवर्तन किए जाते है व कुछ नए कार्यकर्ताओं को नए दायित्व सौंप कर नई जिम्मेदारियां सोपी जाती है जिसके अनुसार रेवाडी जिले में भागमल जिला सह संपर्क प्रमुख, मनोज वशिष्ट जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, अश्वनी बजरंगदल जिला टोली सदस्य, कृष्ण यादव जिला सत्संग प्रमुख, शिवम कौशिक बजरंगदल जिला सह संयोजक, मोहन जलियावास प्रखण्ड संयोजक, जितेंद्र खन्ना कोसली प्रखण्ड सह संयोजक, अनूप सिंह बावल प्रखण्ड सह संयोजक, चांद सिंह जलियावास प्रखण्ड धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख, शर्मिला जिला सह संयोजिका मातृशक्ति, मदन धवाना डहीना प्रखण्ड अध्यक्ष आदि अपने-अपने दायित्व पर कार्य देखेंगे साथ ही धारूहेड़ा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव जोनियावास व नगर मंत्री दीपक यादव की अनुसंशा पर धारूहेड़ा नगर में निम्न दायित्व सोपे गए जिनमे अनिल नगर सेवा प्रमुख, सचिन नगर मठ मंदिर प्रमुख, मुकेश नगर मठ मंदिर सह प्रमुख, बल्लू शेखावत वार्ड 3 अध्यक्ष, विनोद आनंदम सोसाइटी अध्यक्ष, हेमंत नगर सामाजिक समरसता सह प्रमुख, प्रमोद नगर सत्संग प्रमुख, मुकेश भाटी नगर धर्म प्रचार प्रमुख, रामसिंह राजवत निरंजन कालोनी अध्यक्ष, योगेश सुक्ला धारूहेड़ा नगर कॉलोनी अध्यक्ष, प्रवीण भगवान कॉलोनी अध्यक्ष, चक्षु शर्मा दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका, राखी शर्मा सह संयोजिका, निर्मला शर्मा मातृशक्ति निरंजन कॉलोनी संयोजिका, शारदा तोमर सह संयोजिका आदि आपने अपने दायित्व पर कार्य देखेंगे। इस अवसर पर विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख रामप्रसाद यादव, दुर्गावाहिनी संयोजिका भावना, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र जोशी, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख पवन भारद्वाज, सह जिला धर्म प्रसार प्रमुख अजित सिंह व अन्य गणमान्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *