देश की सांस्कृतिक समरसता को ताकत देगा गुर्जर महोत्सव: राजेश नागर

0

-सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का समापन
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद
। सूरजकुंड मेला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का आज समापन हो गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुर्जर महोत्सव देश के सांस्कृतिक समरसता को ताकत देने का काम करेगा। इस अवसर पर कश्मीर से सांसद मियां अल्ताफ अहमद लारवी भी मौजूद रहे। उन्होंने गुर्जर महोत्सव को देश की एकता के लिए उठाया बड़ा कदम बताया।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस गुर्जर महोत्सव में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया है। हम इस मेले को अगली बार इससे भी बड़ा करेंगे और इसे इंटरनेशनल पहचान देंगे। नागर ने कहा कि यह मेला देश की सांस्कृतिक विरासत को और मजबूती देगा वहीं गूजरी संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने का काम करेगा। इस सुंदर और सफल आयोजन में मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर और दिल्ली आदि जगहों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने इसकी प्रशंसा की है। गुर्जर महोत्सव के सफल आयोजन पर मैं आयोजकों को बधाई देता हूं।
मंत्री राजेश नागर ने मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वह अगले साल आयोजित होने वाले इस गुर्जर महोत्सव की तैयारी में आज से लग जाएं और अपना भरपूर सहयोग पूरी टीम को दें।
इस अवसर पर गुर्जर समाज के विद्वान, प्रोफेशनल्स और कलाकारों ने लोगों के बीच अपना परिचय दिया जिसे लोगों ने तालियों के साथ समर्थन दिया वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने परंपरागत गूजरी पोशाक में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गौरतलब है कि 12 दिसम्बर से आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव में देश भर से लाखों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर भागीदारी की है। जिससे इस मेले का महत्व और बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *