उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ ही संपन्न हुआ महापर्व छठ पूजा

0

लोक आस्था का महापर्व छठ पिछले सालों के अपेक्षा इस बार काफी सुंदर, विशाल व शांति पूर्ण संपन्न हुआ: पं.मोहन तिवारी
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सेक्टर 12 फरीदाबाद के रहने वाले समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने बताया की दशकों से लोक आस्था का महापर्व छठ को मना रहे है लेकिन बाकी सालो के अपेक्षा इस बार छठ पूजा का पर्व काफी धूमधाम व भव्य तरीके से मनाया गया। फरीदाबाद ओल्ड खेड़ीपुल के आस पास रहने वाले कॉलोनियों के लोग खेड़ीपूल के छठ घात पर व्रतियों की बड़ी संख्या में भीड़ रही। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को उत्तर प्रदेश और बिहार झारखंड के रहने वाले लोगों ने अच्छे तरीके से मनाया है और इसी के साथ शुक्रवार सुबह महापर्व उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती सुबह 3 बजे से ही छठ घाटों पर आना शुरू हो गए थे। सिर पर दौरा लिए लोग छठ घाटों पर पहुंचे। छठ घाट पर पहुंचने के बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित किए, ऐसा लग रहा हो कि छठ घाट पर दीपावली का त्योहार मान रहा हो। 

श्री तिवारी ने कहा की जगमगाते दीप बड़े ही सुहाने लग रहे थे। उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद अपने ईष्ट देव की पूजा की और लोगों में भगवान को अर्पित किए प्रसाद बांटे। पूजा पंडाल लगाने वाले स्वयंसेवी संगठनों ने भी चाय और दूध का लंगर का प्रबंध किया। हजारों लोगों ने चाय और दूध का लंगर ग्रहण किया। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की शुक्रवार के सुबह में सभी लोग परिवार के साथ समूह में छठ के गीत जय छठी मईया ऊ जे केरवा जे फरेला खबद से, ओह पर सुगा मेड़राए आदि गाती हुए आ रहे थे। श्री तिवारी ने कहा की स्वयंसेवी संगठनों ने व्रतियों के स्वागत के लिए पंडाल बनाए थे,इस बार का छठ का नजारा काफी सुंदर और शानदार रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *