सरकार ने जनहित में शुरू की अनेक कल्याणकारी योजनाएं – उपायुक्त अखिल पिलानी


– हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जन विश्वास-जन विकास कार्यक्रम आयोजित
– समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ – भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जन विश्वास-जन विकास कार्यक्रम जिला नूंह के लघु सचिवालय स्थित सभागार में गरिमामयी ढंग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त अखिल पिलानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वर्चुअल माध्यम से पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा की उपलब्धियों संबंधी दिए गए संदेश को सुनाया गया। इस कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के तीसरे कार्यकाल की एक साल की विशेष उपलब्धियों पर केंद्रित बुकलेट व पंपलेट भी वितरित किए गए।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिसके तहत जरुरतमंद लाभपात्रों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्र्रामीण आवास योजना-2.0 के तहत जिला के चार खंडों के 8 गांवों के करीब 299 लाभपात्रों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट आवंटन संबंधी पत्र वितरित किए गए हैं। ये आवंटन पत्र सभी खंडों में संबंधित लाभपात्रों को वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खंड इंडरी के गांव कुरथला में नौ लाभपात्रों, नगीना खंड के गांव बलई के 19 लाभपात्रों, गांव घागस के 66 लाभपात्रों, हसनपुर नूंह के 34 लाभपात्रों, खंड नूंह के गांव देवला नंगली के 34 लाभपात्रों, गांव मालब के 113 लाभपात्रों, गांव शाहपुर-नंगली के 12 लाभपात्रों तथा खंड तावड़ू के गांव जौरासी के 12 लाभपात्रों आवंटन पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने इस मौके पर जिला वासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पर्व सहित भैया दूज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जो भी जनहित के संकल्प लिए थे, आज उन सभी संकल्पों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आज महिला, गरीब, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जो सबसे अधिक जरुरतमंद है, को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो। सरकार ने पिछले एक साल में बहुत कम समय में अपने संकल्पों को पूरा करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना के लाभपात्रों को की मासिक पैंशन आगामी एक नवंबर से 3200 रुपए करने का निर्णय लिया है, जोकि जनहित में बहुत ही सराहनीय फैसला है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष के सफल, जनकल्याणकारी और विकासोन्मुख कार्यकाल का मूल्यांकन और उत्सव मनाया जा रहा है। यह केवल सरकार के कामकाज का उत्सव नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की अभिव्यक्ति है, उस विश्वास की जो हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने जनता के दिलों में कमाया है। आज गरीब का घर बन रहा है, किसान के खेत तक सिंचाई पहुंच रही है, युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण मिल रहा है, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, नगरपालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन मनीष जैन, नगरपरिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी मनीष मलिक, जाहिद हुसैन, कुर्थला गांव की सरपंच सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।