सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है : दयाराम यादव
city24news@र अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा रविवार को सिहमा खंड के गांव अकबरपुर रामू व नूनी कला में पहुंची।
इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
नूनी कला में बीजेपी जिलाध्यक्ष दयाराम यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की वहीं अकबरपुर रामू में सरपंच सुनीता ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।
गरीब नागरिकों को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त करते हुए सरकार ने आयुष्मान चिरायु हरियाणा योजना लागू करके बहुत बड़ी राहत दी है। इसी प्रकार किसानों के लिए फसल बीमा योजना तथा किसान सम्मान निधि योजना लागू करके उनका आर्थिक उत्थान किया है।