गोवर्धन महाराज की महिमा सबसे न्यारी -महंत सीताराम दास महाराज
City24news/सुमित गोयल
बल्लबगढ़ । गौ मानव सेवा ट्रस्ट बल्लबगढ़ द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर गौशाला नंदीग्राम में व्यास पीठ पर विराजमान महंत श्री सीताराम दास जी महाराज निर्मोही अखाड़ा गोवर्धन से पधारे । व्यास जी ने अपनी मधुर वाणी से गोवर्धन पूजा व गोवर्धन उत्सव मनाया।गोवर्धन महाराज की वंदना कृष्ण भगवान व सभी देवता करते है।गोवर्धन महाराज की महिमा सबसे न्यारी है।
कथा में मुख्य अतिथि के रुप मे पधारे टिपर चन्द शर्मा द्वारा व्यास जी का पूजन व सम्मान किया गया। गौशाला की ओर से राव रामपाल , सुरेंद्र शेखावत ,रूपेश यादव द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। गो मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से कथा उपरांत अनुकूट प्रसाद वितरण किया गया।