रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के साइफन के चैडा करने पर मिल सकती है आमजन को राहत
उन्हाणी तथा कनीना मंडी में बढते यातायात दबाव के कारण हुई जरूरत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में बीते समय करोडों रूपये की लागत से आरसीसी तथा करीब दो मिलोमीटर दूरी तक भूमिगत बनाई गई रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के साइफन के चैडीकरण की जरूरत महसूस होने लगी है। कनीना-महेदं्रगढ सडक मार्ग पर उन्हाणी के समीप तथा कनीना मंडी के बीच साइफन चैडा होने पर सडक मार्ग भी चैडा होगा जिससे वाहनों के गुजरने में आसानी होगी। इस दिशा में तत्कालीन एसडीएम सुरेंद्र सिंह की ओर मंडी मार्ग के मध्य से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी का साईफन भी 50 फुट से बढाकर 100 फुट चैडा करने के प्रयास किए गए थे। जो सिरे नहीं चढ सके। लेकिन ये कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालकों तथा आमजन को फायदा होगा। देखा जाए तो ककराला,कपूरी,रामबास,ढाणा सहित दर्जनभर गावों को लिंक करने वाला यह व्यस्त मार्ग है। कनीना-अटेली सडक मार्ग पर आरओबी निर्माण के चलते इस रूट पर वाहनों का दबाव ओर अधिक बढ गया है। नहर विभाग की ओर से साइफन चैडा कर दिया जाता है तो सडक की चैडाई भी बढेगी जिससे आमजन को सुविधा होगी। नहर विभाग के अधिकारियों की ओर से इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाने की उम्मीद है।