बगोत के युवक का पांचवे दिन भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार
परिजन अस्पताल में आकर शव को देखकर चले जाते हैं
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना उपमंडल के गांव बागोत के 26 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के पांच दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। परिजन 8 प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अक्रोस जता रहे हैं। जबकि पुलिस साक्ष्य मांग रही है। बीते शुक्रवार रात्री के समय दो भाई मोहित व पुलकित गांव में ही एक जन्मदिन पार्टी में गए थे। वहां से लौटकर मोहित ने फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ओर पंचनामा करवाने के लिए उप नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया। अगले दिन शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। मृतक के पिता कैलाश शर्मा आठ व्यक्त्यिों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कार्रवाई न होने तक ’डैड बाॅडी’ रिसीव नहीं कर रहे हैं। परिजन अस्पताल में आकर शव को देखकर वापिस चले जाते हैं। पुलिस परिजनों से साक्ष्य मांग रही है। मृतक से किसी प्रकार का सुसाइड नोट व सीडीआर आदि नहीं मिला था लिहाजा पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन प्रदेश के पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। युवक का शव पिछले पांच दिन से अस्ताल के फ्रीजर में रखा हुआ है जिसे परिजन नहीं ले जा रहे हैं। अस्पताल मे पुलिस सुरक्षा लगी हुई है। पुलिस तथा जिला प्रशासन परिजनों द्वारा शव रिसीव करने के इंतजार में है।