केमला में वायुसेना के सार्जेंट की गमगीन माहौल में ससम्मान हुई अंत्येष्टि
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान हुई थी मृत्यू
बुधवार को सुबह गांव पंहुचा था सैनिक का पार्थिव शरीर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव केमला,गुढा निवासी एवं भारतीय वायु सेना के सार्जेंट एलटी बबलू जांगडा,37 वर्ष का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी ड्यूटी एयरफोर्स स्टेशन अंबाला में थी। सेना के वाहन से बुधवार सुबह तिरगें में लिपटा उनका पार्थिव शरीर गांव पंहुचा तो माहौल गमगीन हो गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। जिला प्रशासन की ओर एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित किया वहीं साथ आयी सेना की टुुकडी ने मातमी धुन बजाकर अंतिम सलामी दी। उनकी चिता को 14 वर्षीय बेटे कुणाल ने मुखाग्रि दी। शव के साथ आए वायु सेना के अधिकारी भानुप्रताप मिश्रा ने बताया कि बबलू जांगडा 7 विंग एयरफोर्स से भर्ती था तथा पिछले ढाई वर्ष से उनकी ड्यूटी अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर थी। हाल ही में वह 29 जून को छुट्टी आया था तथा 1 जुलाई को ड्यूटी पर हाजिर हुआ था। उनकी मृत्यू के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इस संदर्भ में वायुसेना के अधिारियों की ओर से जांच की जा रही है। ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि बबलू जांगडा 2007 में वायुसेना में भर्ती हुआ था। उनकी 17 वर्ष की सर्विस पूरी हो चुकी थी। अंबाला से पूर्व उनकी ड्यूटी कोलकाता में थी। उनके पिता बलबीर सिंह का सालभर पूर्व निधन हो चुका है। परिवार में माता मुनीदेवी, पत्नी लक्ष्मी देवी,दो बेटे कुणाल नोवीं व हर्षित सातवीं कक्षा सहित 4 शादीशुदा बहनें हैं। उनकी शहादत पर हलका विधायक सीताराम यादव, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सतीश जेलदार ने शोक जताया है। इस मौके पर राकेश कुमार, अतर लाल, राजू, धर्मपाल,अशोक कुमार, जितेंद्र सहित गांव के प्रबुधजन उपस्थित थे।