गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कल आयोजित होगी फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

0

Oplus_131072

 -राजकीय महाविद्यालय में आयोजित समारोह में महेंद्रगढ़ के विधायक होंगे मुख्य अतिथि
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव होगें। समारोह को लेकर 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी जिनका निरीक्षण तहसीलदार पायल यादव व नपा सचिव कपिल कुमार करेगें। इस बारे में आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक में एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने जिम्मेवारी सौंप दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। इसके अलावा समारोह में विभिन्न विभागों महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, शिक्षा विभाग, नगर पालिका व औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भोजावास की झांकियां निकाली जाएगीं। एनसीसी कैडेटों व हरियाणा पुलिस की ओर से मार्च पास्ट, विद्यार्थियों द्वारा पीटी डंबल शो, योगा सहित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9-50 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगी। इसके पश्चात 9-58 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा और ठीक 10 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान होगा। उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण और जनता के नाम संबोधन होगा। तदुपरांत मार्च पास्ट और विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह के अंत में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी और प्रातः 11-30 बजे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *