अग्निवीर भर्ती पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण से युवाओं को मिलेगा देशसेवा का सशक्त अवसर

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | देश की सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नूंह जिले में अग्निवीर भर्ती पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण मेवात विकास प्राधिकरण तथा जिला सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग, नूंह के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक, मानसिक एवं लिखित परीक्षा की समुचित तैयारी कराना है, ताकि जिले के अधिक से अधिक युवा भारतीय सेना में चयनित होकर देश सेवा का गौरव प्राप्त कर सकें।

प्रशिक्षण के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनके अनुसार आवेदक नूंह जिले का मूल निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी ने 10वीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों तथा उसके विरुद्ध कोई न्यायालयीन मामला (कोर्ट केस) लंबित न हो।

इच्छुक एवं पात्र युवा जिला सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग, नूंह, रेस्ट हाउस रोड अथवा बिजली बोर्ड के सामने स्थित कार्यालय में संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं।

युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और पूरी निष्ठा व मेहनत के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर अग्निवीर भर्ती में सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया।

अधिक जानकारी के लिए सुवेदार मेजर नरेश कुमार से मोबाइल नंबर 9796801969 तथा सुबेदार मेजर मोहम्मद यूसुफ से मोबाइल नंबर 7017931307 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ई-मेल zsbnuh@gmail.com के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *