सिवानी की अनाज मंडी में रखी गई श्याम मंदिर की नींव
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । शहर के अनाज मंडी में समाजसेवी स्वर्गीय सुशील केडिया की याद में श्याम मंदिर की नई विधिवत रूप से शनिवार को रखी गई ।यह नींव केडिया परिवार की ओर से रखी गई । इस बारे में जानकारी देते हुए केडिया परिवार के प्रवक्ता संजय कुमार केडिया ने बताया अनाज मंडी प्रांगण में श्री राम मंदिर के साथ स्वर्गीय सुशील केडिया के पुत्र अमित केडिया व सुमित केडिया के हाथों से मंदिर की नींव केडिया परिवार की ओर से रखवाई गई । उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर में कोई भी श्याम मंदिर नहीं है और अनाज मंडी में अब श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के मंदिर की नई विधिवत रूप से शनिवार के दिन पंडित भागीरथ शर्मा द्वारा पूजा अर्चना करवाने के बादं नींव रखवाई गई। इस मौके पर प्रमोद केडिया,जगदीश केडिया, महेन्द्र केडिया,नरेंद्र केडिया ,राम भगत बंसल ,रामनिवास तलवानी, मंडी प्रधान दीनदयाल बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।