पूर्व मंत्री ने एसडी स्कूल के विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व नकद राशि देकर किया सम्मानित

-शिक्षा को बताया विकास की धुरी,डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में दिए मौलिक अधिकार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शिक्षा विकास की धुरी है इससे न केवल व्यक्तिगत विकास होता है बल्कि शिक्षित परिवार भी उन्नति के पथ पर अग्रसर होता है। ये विचार एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में में युवा सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से हमें मौलिक अधिकार प्रदान किए हैं। जो सबके लिए वरदान है। समारोह में सह विभाग कार्यवाह सुभाष भिवानी, स्वामी सर्पणा नन्द दड़ोली भी उपस्थित थे। उन्होंने भी विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया। उन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान मेधावी छात्रों ने अपने संस्मरण भी सुनाए। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने मुख्य अतिथि सहित बाहर से आए प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा देश की अमूल्य पूंजी हैं, वे जितने ज्यादा शिक्षित एवं कौशल होंगे देश उतना ही सशक्त व समृद्ध होगा। भारत देश में 65 फीसदी युवाओं की भागीदारी है।
सुभाष जी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन समाज को शिक्षित एवं संगठित करने में व्यतीत हुआ। उनका मानना था कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन लाने का शक्तिशाली साधन है। यह निडर और संगठित रहना सिखाती है तो संघर्ष की ताकत भी देती है । इस अवसर पर आरएसएस के जिला अध्यक्ष रामजीवन मित्तल, सह जिला अध्यक्ष हीरालाल, प्रचारक कृष्ण कुमार, प्रमोद शास्त्री, स्कूल प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, मा कैलाश चंद, मोहित शर्मा, दीपक कुमार, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, सतपाल सिंह, नरेंद्र कुमार उपस्थित थे।
कनीना-एसडी स्कूल ककराला में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करते पूर्व मंत्री डॉ बनवारी लाल व अन्य।