वन विभाग का 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य जल्द पूरा होगा: मूलचंद शर्मा विधायक

–सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी पौधारोपण किया जाएगा
समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ़। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बल्लभगढ़ में 15000 पौधे लगाए जा रहे हैं यह अभियान लगात जारी है ,वन विभाग के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद भी अपने 8 हजार पौधे लगाने के कार्य में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कल सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देश के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पौधे लगाने अति आवश्यक हैं ताकि आने वाली पीढियां को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी पौधे लगाने का अभियान चल रहा है और इसमें पूरी रिपोर्ट भी स्कूलों से ली जाएगी कि वहां पर अभी तक कितने पौधे लगाए गए ।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में चौमुखी विकास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है साथ ही वातावरण भी स्वच्छ रहे इसको लेकर पौधारोपण करना अति आवश्यक है। बल्लभगढ़ में विकास को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने सेक्टर वासियों के साथ मिलकर बड़, पीपल, पिल्कन जैसे छायादार पौधे लगाएं ।
सेक्टर 62- 63 में यह अभियान चला हुआ है उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के किसी भी सड़क सेक्टर ग्रीन बेल्ट इत्यादि में पेड़ों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, सभी जगह भरपूर मात्रा में पौधा रोपण किया जाएगा।
इस मौके पर मनोनीत पार्षद योगेश शर्मा ,पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद प्रतिनिधि मास्टर जयप्रकाश, सुषमा यादव ,नंदकिशोर वैष्णव,सतवीर वैष्णव,सुखवीर शर्मा, सोमदत्त, विनोद मलेरना सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।