पदयात्रा ने उस राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया, जिसने भारत को सदैव एक सूत्र में बाँधे रखा: नायब सैनी
-वंदे सरदार एकता पदयात्रा के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का शुभकामना संदेश
समाचार गेट/संजय शर्मा
नूंह । 27 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक मेवात अंचल में आयोजित दस दिवसीय “वंदे सरदार एकता पदयात्रा” के सफल आयोजन पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आयोजकों, सहभागियों एवं जनसामान्य को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री सैनी ने “वंदे सरदार एकता पदयात्रा” को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस पदयात्रा ने उस राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया है, जिसने भारत को सदैव एक सूत्र में बाँधे रखा है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आत्मा—एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम—का सशक्त प्रतीक है।
यह पदयात्रा 27 नवम्बर को नूंह के शाहपुर नांगली गाँव से प्रारंभ होकर मेवात की पावन भूमि के 127 गाँवों एवं 15 शहीद स्थलों से होती हुई पिनंगवां स्थित अनाज मंडी में भव्य समापन समारोह के साथ सम्पन्न हुई। पदयात्रा के दौरान 269 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो व्यापक जनसहभागिता और राष्ट्रीय एकता की भावना का जीवंत उदाहरण बने। पदयात्रा राष्ट्रीय एकता के विचार को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रेरणादायी प्रयास है।
मुख्यमंत्री श्री सैनी ने अपने संदेश में मेवात की धरती को वीरता, बलिदान और स्वाभिमान की गौरवशाली परंपरा की साक्षी बताया। उन्होंने महान योद्धा राजा हसन खाँ मेवाती का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर यह सिद्ध किया कि राष्ट्र सर्वोपरि है। उनका जीवन आज भी देशवासियों को साहस, त्याग और देशभक्ति की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो ऐतिहासिक कार्य किया गया, उसी विचारधारा को “वंदे सरदार एकता पदयात्रा” आगे बढ़ा रही है। यह पदयात्रा समाज को यह स्पष्ट संदेश देती है कि जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
मुख्यमंत्री श्री सैनी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस पदयात्रा से जुड़ी स्मारिका आने वाली पीढ़ियों, विशेषकर युवाओं में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना को और अधिक सुदृढ़ करेगी।
मुख्यमंत्री के इस संदेश पर वंदे सरदार एकता पदयात्रा आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक मुकेश वशिष्ठ, अध्यक्ष जफरुद्दीन बडोदिया, सचिव मोहम्मद साजिद, फखरुद्दीन बेशर, फजरुद्दीन भडास, असलम गोरवाल, अंजुम इस्लाम, कमाल हुसैन, सरपंच इमरान घसेड़ा, नासिर कुरैशी, शाहीन खान रनियाला, जाकिर कोटला, नदीम सलमाबा सहित समिति के सभी सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
