खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड
-मंत्री राजेश नागर ने तीन अलग-अलग मामलों में केस दर्ज करने के दिए निर्देश
-जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 15 शिकायतों में से 9 शिकायतों का समाधान
समाचार गेट/संजय शर्मा
कुरुक्षेत्र। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने जांच कमेटी की रिपोर्ट में आदेशों की अवहेलना करने वाले खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नवीन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर सहित तीन मामलों में केस दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर को जांच अधिकारी एसडीएम लाडवा अनुभव मेहता ने बताया कि विभाग के नियमानुसार मामले में गलत कार्रवाई करना पाया गया। इसके साथ ही गांवों की सप्लाई को दूर के गांवों के साथ जोड़ा जाना पाया गया। वहीं एक अन्य शिकायत में डिपो होल्डर के पिता ने लिखित में बताया कि अधिकारियों ने ही उससे गलत लिखवाया था। मंत्री राजेश नागर ने रिपोर्ट के आधार पर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नवीन को सस्पेंड करने और इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर मंगलवार को नई लघु सचिवालय बिल्डिंग के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, विधायक थानेसर अशोक अरोड़ा, विधायक शाहाबाद रामकरण काला, जिला अध्यक्ष सरदार तिजेंदर सिंह गोल्डी भी मौजूद रहे। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवासी समिति की बैठक में 15 शिकायतों में से 9 शिकायतों का समाधान किया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर का उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने स्वागत किया।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने गांव कतलाडी निवासी सिमरन की शिकायत पर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के अनुसूचित जाति व इनकम संबंधी कागजात की जांच करते हुए फीस को माफ किया जाए। इसी तरह हाई कोर्ट के एडवोकेट अमरजीत सिंह विर्क की शिकायत पर नगर पालिका शाहाबाद को निर्देश दिए कि वो निशानदेही करके शिकायतकर्ता की जमीन को छोड़कर रास्ते का निर्माण किया जाए।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने के एमजी मिल्क फूड लिमिटेड, हिनौरी रोड लाडवा निवासी दिनेश, गांव कराह साहब निवासी शीतल सिंह, गांव कौलापुर निवासी सतपाल, सीएम विंडो एमिनेट सिटीजन गगन कोहली, चुनिया फार्म पिहोवा निवासी सुभाष व अन्य निवासियों की शिकायत को समाधान होने पर फाइल किया गया।
इस मौके पर जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, एसडीएम शाश्वत सांगवान, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम अनिल दून, एसडीएम डॉ. चिनार, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, सीईओ जिप शंभू राठी, डीएमसी अमन कुमार सहित सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
जबरदस्ती कब्जा करने वाले के खिलाफ किया जाए केस दर्ज
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने विष्णु कॉलोनी निवासी सोम प्रकाश व गगनदीप की शिकायत और जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद प्रशासन व पुलिस को निर्देश दिए कि उनके द्वारा खरीद गई जमीन पर कब्जा दिलाया जाए और जबरदस्ती कब्जा करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने मकान लेने के बाद कब्जा ले लिया था। कुछ दिनों के बाद उनके मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास करते हुए परेशान करने लगे।
दुकान गिराने वाला रिपेयर ना करे तो केस दर्ज करें
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने छोटा बाजार निवासी भीमसेन चावला की शिकायत पर उसकी दुकान को गिराने वाले को रिपेयर करवाने के निर्देश दिए। ऐसा ना करने पर पुलिस प्रशासन को उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। छोटा बाजार निवासी भीमसेन चावला ने बताया कि कुछ लोगों ने उसकी दुकान को गिराकर उसके साथ बदतमीजी की है। इसके साथ ही उसकी दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया। इसी तरह गांव बोडी निवासी बाला देवी की शिकायत पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिया बंद करने वाले किसान पर कार्रवाई के दिए निर्देश
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने गांव खेड़ा निवासी सचिन कुमार व सुल्तान सिंह की शिकायत पर खुद के खेत मे मिट्टी डालकर सड़क पर पानी क्रॉसिंग के लिए बनाई गई सरकारी पुलिया को बंद करने वाले किसान के खिलाफ कार्रवाई करने और पीडब्ल्यूडी विभाग को पुलिया खोलने के लिए निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं ने शिकायत में बताया था कि पुलिया बंद होने के कारण खेतों में बने मकान व डेरों में पानी चला जाता है।
दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए दो सदस्यों को किया कमेटी में शामिल
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने दर्रा कलां निवासी मंजू लता की शिकायत पर समिति के दो सदस्यों को कमेटी में शामिल करते हुए दोनों पक्षों को सुनने के निर्देश दिए। मंजू लत्ता ने शिकायत में बताया कि उसके द्वारा खरीदे गए प्लाट पर निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने मांग की कि उसको प्लाट के निर्माण की अनुमति दिलवाई जाए। मंत्री राजेश नागर ने गांव ठसका अली निवासी सपना देवी की मांग पर दूसरे डीएसपी से जांच करवाने के निर्देश दिए।
