पाँच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन

0

-युवाओं में सेवा भावना, आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य जागरूकता को मिला नया आयाम
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | राजकीय प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान, फिरोजपुर नमक में जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी (ना) पुनहाना कंवर आदित्य विक्रम सिंह एवं नगराधीश नूंह हिमांशु चौहान ने की।

समारोह का शुभारंभ रेड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव महेश गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में युवाओं से प्रशिक्षण शिविर की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित, जागरूक एवं प्रशिक्षित युवा ही किसी भी राष्ट्र को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं को मानवता, सेवा-भाव, आपदा प्रबंधन एवं सामाजिक जागरूकता को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

शिविर के दौरान विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें आपदा प्रबंधन, स्वैच्छिक रक्तदान, सीपीआर एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक, पर्यावरण बचाओ—जीवन बचाओ, नशा मुक्ति, आगजनी की स्थिति में सुरक्षा एवं प्राथमिक अग्निशमन उपाय तथा संतुलित आहार एवं स्वास्थ्य जागरूकता शामिल रहे।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक द्वारा प्रशिक्षित युवाओं की टीम के साथ सीपीआर तकनीक का प्रभावशाली प्रयोगात्मक प्रदर्शन किया गया, जिसे मुख्य अतिथियों द्वारा सराहा गया।

जिला शिक्षा अधिकारी नूंह राजेंद्र शर्मा ने समापन अवसर पर मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, चिकित्सकों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया।

शिविर के सफल आयोजन में विशेष योगदान देने वालों में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह-1 के प्राचार्य मुकेश कुमार, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मालब के सुरेश पांडे, डॉ. मुकेश राघव, डॉ. संजय कुमार, राजकीय प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान फिरोजपुर नमक के प्रवक्ता, रेड क्रॉस आजीवन सदस्य कुसुम मलिक, राजकुमार प्रजापति, मीणा कुमारी, नरेश कुमार, अक्षय एवं रामलाल शामिल रहे।

समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर युवाओं में सेवा भावना, सामाजिक जिम्मेदारी तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करने की दिशा में एक सार्थक एवं महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *