मनुष्य के जीवन में पहला गुरू उसके माता-पिता होते हैं: विपिन शर्मा
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय तलोट में बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
नैतिक मूल्य की शिक्षा के राज्य नोडल अधिकारी एवं पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जब बच्चा बड़ा होता है और धीरे-धीरे बातों को समझने लग जाता है, वहीं से उसकी वास्तविक शिक्षा प्रारम्भ होती है। इस अवस्था में परिवार ही उसकी पाठशाला होती है जिससे वह सब कुछ सिखता है। इसलिए परिवार का वातावरण उचित होना चाहिए। परिवार की व्यवस्था इस प्रकार की हो कि बच्चा हर प्रकार की अच्छी आदतों का अनुकरण कर सकें, जो उसके निमार्ण में सहायक हो, इस अवस्था में मां को बहुत बड़ी भूमिका निभानी पड़ती है। प्रगति का घौंसला छोटी-छोटी आदतों के तिनकों से बुनकर होता है। देखने में ऐसी आदतें छोटी भले ही हों परन्तु इनका प्रभाव बच्चों के कोमल मन पर बहुत अधिक पड़ता हैं। इन छोटी छोटी आदतों में सर्वप्रथम नियमित दिनचर्या। प्रतिदिन समय पर उठना, शौच, स्नान, मंजन, सफाई आदि की नियमित आदत बच्चों में तथा पूरे परिवार में डालनी चाहिए। इसके साथ ही समय विभाजन से कई तरह के अन्य कार्य करने का यहां तक की मनोरंजन-विश्राम का भी पर्याप्त समय मिल जाता है। बच्चों को समझाया जाएं कि नियमित दिनचर्या के क्या लाभ हैं और अनियमितता से क्या हानियां होती हैं, इन बातों को बच्चों के मन पर अच्छी प्रकार से बैठा देना चाहिए कि यह छोटी-छोटी आदतें उनके जीवन की नियमित दिनचर्या बन जाए। बच्चों में ऐसी भावना भरनी चाहिए कि वह अपने से बड़ों का सम्मान करें, उनसे शिष्टाचार के साथ बातें कर सकें। इसके लिए यह नितांत आवश्यक है कि परिवार में भी इसी के अनुकूल वातावरण बनाया जाए, क्योंकि बच्चा बंदर की तरह नकलची होता है, जैसा स्वयं हम व्यवहार करते हैं, उसी का अनुकरण बच्चा भी करता है। इसलिए उसकी भावना का उभारने के लिए उसी प्रकार के वातावरण का निमार्ण करना चाहिए, जिसकी हम बच्चें से अपेक्षा करते हैं। हमारी भारतीय परम्परा अपने से बड़ों का चरण स्पर्श द्वारा अभिवादन करने की रही है। यह भावना बच्चों में भरनी चाहिए। इसके लिए यह आवश्यक है कि बड़े लोग बच्चों या अपने से छोटे-बड़ों से वैसा ही व्यवहार करें जैसा वे बच्चों से अपेक्षा करते हैं। बड़ों को भी बच्चों के साथ शिष्टाचार के साथ पेश आना चाहिए। व्यवहार में नम्रता शीलता-सज्जनता रहना आवश्यक है। मनुष्य के जीवन में पहला गुरू उसके माता-पिता होते हैं। गुरू वहीं हैं जिसे देखकर मन प्रणाम करें, जिसके समीप बैठने से हमारे दुर्गुणों का निवारण होता हो। हमारे समाज में आवश्यकता है, ऐसे महापुरूषों, गुरूओं, जो दया, क्षमा, सदाचार व अपने आचरण इत्यादि से मानवीय मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए धैर्य, विवेक और त्याग आदि के सद्गुणों के माध्यम से अपने शिष्यों को अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाए। उन्होंने बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा को भी अवधारण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि राकेश यादव, प्रधान टाईगर क्लब नारनौल द्वारा भी बच्चों को सम्बोधित किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को धारण करें ताकि अच्छे परिवार, समाज व राष्ट्र का निर्माण हो सकें।
इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका संगीता यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलवाया कि वे अपने स्कूल के बच्चों को सभी बताई गई बातों को बच्चों के व्यवहार में लागू करने की भरपुर कोशिश करेगें।
इस अवसर पर बाल भवन से तीरंदाजी कोच सुरेन्द्र शर्मा, मुख्य अध्यापिका संगीता यादव, सुरेश चन्द्र, शर्मिला, सावित्री देवी, मोनिका कुमारी, पवन कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार सहित सभी स्टाफ एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।