ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण- जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा

0

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में हुई रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आज सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस मौके पर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व तीनों विधानसभा क्षेत्र नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से रैंडमाइजेशन प्रक्रिया करवाई जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी करवाई गई है। प्रथम रैंडमाइजेशन के दौरान 20 प्रतिशत ईवीएम व 29 प्रतिशत वीवीपैट प्रति विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त अलाट की गई हैं, जोकि चुनाव के दौरान रिजर्व रखी जाएंगी और किसी मशीन के खराब होने जैसी स्थिति में इनका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र, 80-फिरोजपुर झिरका व 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें नूंह में 201 मतदान केंद्र, फिरोजपुर झिरका में 258 मतदान केंद्र तथा पुन्हाना में 196 मतदान केंद्र शामिल हैं। प्रथम रैंडमाइजेशन के तहत नूंह विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त सहित कुल 241 ईवीएम व 29 प्रतिशत अतिरिक्त सहित 260 वीवीपैट अलाट की गई हैं। इसी प्रकार फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त सहित कुल 310 ईवीएम तथा 29 प्रतिशत अतिरिक्त सहित 332 वीवीपैट तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त सहित कुल 235 ईवीएम तथा 29 प्रतिशत अतिरिक्त सहित 253 वीवीपैट अॅलाट की गई हैं। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम व वीवीपैट संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए अलाट हो गई हैं। इसके बाद फाइनल रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम व वीवीपैट संबंधित विधानसभा में मतदान केंद्रों के लिए अॅलाट की जाएंगी। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर इसकी सूची संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दें।  

 इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसीयूटी अनिरूद्ध, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत व रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार तथा जेजेपी से शाहरुख खान, इनेलो से इब्राहिम पहलवान, कांगे्रस से मोहम्मद अकरम व बीजेपी से दिनेश नागपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *