प्रथम बार राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगीना में लगा राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा शिविर
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रथम बार राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगीना के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोविंद दुबे व सर्व जातीय सेवा समिति के रजत जैन ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंद दुबे ने कहा की 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा योजना की शुरुआत की गई। ताकि प्रत्येक देशवासी में देश के प्रति जिम्मेदारी व कर्तव्य की भावना को सम्माहित कर उसका चरित्र निर्माण किया जा सके।
सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक शिक्षा व बौद्धिक ज्ञान के साथ साथ चरित्र निर्माण भी आवश्यक होता है इसी भावना के साथ इस योजना का आज स्कूल में प्रारंभ किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा का जो आज प्रथम बार बीजा रोपण किया गया है वे एक दिन वट वृक्ष बनकर देश की सेवा पर सुरक्षा के साथ देश के सर्वागीण विकास में अपना सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सत्य प्रकाश, नरेश कुमार, सोनिया रानी, रजमल, आदि उपस्थित रहे।
