सांवरिया सरकार परिवार का पंचम वार्षिक महोत्सव 3 जून को

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | सांवरिया सरकार परिवार की एक मासिक बैठक प्रधान सेतु मित्तल के कार्यालय पर की गई जिसमें सांवरिया सरकार का पंचम वार्षिक महोत्सव 3 जून 2025 को होना तय हुआ। कार्यक्रम की ज्यादा जानकारी देते हुए सांवरिया सरकार परिवार के प्रधान सेतु मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम अग्रवाल कॉलेज तिगांव रोड बल्लभगढ़ में बड़ी धूमधाम से 3 जून को मनाया जाएगा। कार्यक्रम से एक दिन पहले श्री श्याम बाबा की पालकी उत्सव स्थल से निकली जाएगी जो कि मुख्य बाजार से होती हुई उत्सव स्थल पर वापिस पहुंचेगी। सेतु मित्तल ने बताया कि और बाबा की रसोई बाबा के भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने बताया कि अनमोल शुभम पाराशर कोलकाता अधिष्टा अनुष्का मध्य प्रदेश आकाश अरोड़ा मनीष लाडला अंकित खंडेलवाल और रिंकू गोल बाबा का गुणगान करेंगे शिवम इंटरनेशनल की तरफ से बाबा के चरणों में आर्केस्ट्रा की हाजिरी रहेगी। बाबा के भक्तों को बाबा के दर्शन करने में कोई भी परेशानी ना हो उसके लिए लाइन लगवा कर बारी-बारी से बाबा के जोत पर घी चढ़ने और दर्शन करने का कार्य किया जाएगा बुजुर्ग महिला व पुरुषों के लिए अलग से दर्शन करने की व्यवस्था बनाई जाएगी उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर भव्य रूप देने के लिए श्री सांवरिया सरकार परिवार के पवन गर्ग श्री कृष्ण मित्तल गुलशन मित्तल नरेंद्र मित्तल अभिषेक अग्रवाल शुभम राम शर्मा ललित दीपांशु गुप्ता राजेश मित्तल गौरव प्रेम प्रकाश यशु जैन मोहित वशिष्ठ और अनेकों सेवादार बाबा के इस भव्य कार्यक्रम में अपना श्रम दान कर सहयोग करेंगे जिस की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके।