नपा कार्यालय कनीना में एफसीसी की बैठक में सम्पन्न

0

प्राथमिकता से किए जाने वाले करीब दो करोड़ लागत के 22 विकास कार्यों को दी मंजूरी
 -स्ट्रीट लाइट सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे पूरे
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना नगरपालिका कार्यालय में बुधवार को एफसीसी, फाइनेंशियल कांटेक्ट कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सभी छह पदाधिकारियों चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार, एमई दिनेश कुमार, वाइस चेयरमैन सूबे सिंह, सदस्य नितेष गुप्ता व उषा देवी ने हिस्सा लिया। बैठक में विभिन्न विकास कार्यो को करवाने के लिए लिए चर्चा हुई। काफी मंथन करने के बाद प्राथमिकता से किए जाने वाले करीब दो करोड रूपये लागत के 22 कार्यों को मंजूरी दी गई। नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि विकास कार्यों में शहर में एलईडी स्टीट लाईट, नपा भवन की रिपेयर, गंदे पानी की निकासी के लिए छोटे-बडे नाला निर्माण, हाई मास्ट लाइट लगवाने, सडक निर्माण, गउ घाट बनवाने तथा जोहडों से पानी निकासी के लिए चैंबर तैयार कर मोटर लगाने सम्बंधी कार्य शामिल हैं। गंदे पानी की निकासी के लिए होली वाला एवं कॉलर वाला जोहड पर चेंबर बनाकर बिजली आधारित दो मोटर लगाई जाएगीं। जो गंदे पानी को लिफ्ट कर एसटीपी भेजने का कार्य करेगीं।
 नपा चेयरपर्सन डा रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि नपा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर किये जाने वाले कार्य पर बीते समय नगर पार्षदों से भी राय ली गई थी। जिन्होंने अपने-अपने वार्ड में होने वाले कार्यों को सदन में रखा था। आगामी 5 जनवरी पुनः नपा की साधारण बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें अन्य कार्यों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कनीना में गंदे पानी की निकासी का सबसे अहम पहलू है। जिसका नपा प्रशासन की ओर से स्थाई समाधान किया जाएगा। कनीना में 23 हाइमास्ट लाइट पहले से लगी हुई थी इसके अलावा दस लाइटें और लगाई जाएगीं। जिससे उनकी संख्या बढ़कर 33 होगी।
बाॅक्स न्यूज
कमरा निर्माण कार्य में देरी बरतने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी कर किया तलब

कनीना नगर पालिका प्रशासन द्वारा निरंतर विकास कार्य करवा के नागरिकों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्य में देरी बरतने वाली एजेंसी एवं ठेकेदार से जवाब-तलब भी की जा रही है। नपा के एमई दिनेश कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में वाल्मीकि धर्मशाला में एक कमरे के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसमें देरी के चलते संबंधित ठेकेदार को कार्य आरंभ करने का नोटिस जारी किया गया है। इस निर्माण कार्य की 4,74,593 रूपये की लागत आएगी। कमरे का निर्माण कार्य को आगामी 30 अप्रैल तक पूरा किया जाना है। निर्माण कार्य के पूर्ण होने उपरांत एक वर्ष की डिफेक्ट लायबिलिटी अवधि भी लागू रहेगी।  जिसके अंतर्गत किसी भी प्रकार की तकनीकी कमी को ठेकेदार द्वारा पूरा किया जाएगा। नगर पालिका समिति कनीना द्वारा यह कार्य ‘डी-प्लान’ के अंतर्गत जारी टेंडर शर्तों एवं अनुबंध के आधार पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाएगा। जिससे आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका समिति कनीना शहर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी जनहित के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
कनीना-एफसीसी की बैठक में हिस्सा लेते पदाधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *