एफसीसी की बैठक में प्राथमिकता से किए जाने वाले 30 लाख के चार विकास कार्यों को दी मंजूरी

0

-कूड़ा  निपटान  के लिए दो वाहनों सहित आवारा पशुओं को एक जगह रखने की होगी व्यवस्था
-गंदे पानी निकासी के लिए दो जोहडों में लगायी जाएँगी मोटर
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना  | कनीना नगरपालिका कार्यालय में आज एफसीसी, फाइनेंशियल कांटेक्ट कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सभी छह पदाधिकारियों चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार, एमई दिनेश कुमार, वाइस चेयरमैन सूबे सिंह, सदस्य नितेष गुप्ता व उषा देवी ने हिस्सा लिया। बैठक में विभिन्न विकास कार्यो को करवाने के लिए लिए चर्चा हुई। काफी मंथन करने के बाद प्राथमिकता के किए जाने वाले 4 कार्यों को मंजूरी दी गई। इन कार्यों पर तीस लाख का व्यय होगा। नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने बताया कि आवारा पशुओं-जानवरों, कुत्तों के प्रजनन को नियंत्रित करने तथा उन्हें स्कूल आदि से दूर शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था की जाएगी। जिस पर छह लाख रुपये खर्च किए जाएगें। इसके अलावा नगरपालिका के डंपिंग यार्ड में वर्क ऑर्डर के अलावा बचे हुए कूड़े के निष्पादन का कार्य पूरा कराया जाएगा। जिस पर 12.50 लाख रुपये का खर्च होगा। इसी प्रकार वार्डों से कूड़ा उठान एवं निपटान के लिए 31 दिसंबर तक दो टैक्टर-टोली हायर की जाएगीं। जिस पर 2.10 लाख रुपये का व्यय होगा। गंदे पानी की निकासी के लिए होली वाला एवं कॉलर वाला जोहड पर चेंबर बनाकर 10 लाख की लागत से बिजली आधारित दो मोटर लगाई जाएगीं। जो गंदे पानी को लिफ्ट कर एसटीपी भेजने का कार्य करेगीं।
 नपा चेयरपर्सन डा रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि नपा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर किये जाने वाले कार्य पर बीते समय नगर पार्षदों से भी राय ली गई थी। जिन्होंने अपने-अपने वार्ड में होने वाले कार्यों को सदन में रखा था। उन्होंने बताया कि कनीना में गंदे पानी की निकासी का सबसे अहम पहलू था जिस पर नपा प्रशासन की ओर से शीघ्रता से कार्य शुरू किया गया था। उनका मानना है कि नगर वासियों को इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। कनीना में 700 और लाइट लगने के बाद रातें ओर अधिक जगमग होगीं। बंदर पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *