पोता में कुएं पर लगे सोलर पैनल के नियंत्रक उपकरण चोरी
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2020/08/Breaking-news-Image-1-1024x512.jpg)
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव पोता में एक कुएं से सोलर पैनर के नियंत्रक उपकरण चोरी हो गए। इस बारे में दीपक वासी पोता ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने कुएं पर सोलर पैनल लगाया हुआ है। बीती 3 फरवरी की रात्री के समय अज्ञात चोर सोलर पैनल के नियंत्रक उपकरण चोरी कर ले गए। अगले दिन जब वे घर से कुएं पर गए तो चोरी का मालुम हुआ। उन्होंने डायल 112 पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर मुआयना किया। अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।