मृतकों के परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी व 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व घायलों को पांच – पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाए

0

-भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह से की पीड़ित परिजनों की सरकार व प्रशासन से सहायता की मांग
-जिला अध्यक्ष ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
-सरकार ने मृतकों के परिजनों को दी पांच -पांच लाख की आर्थिक सहायता

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | दिल्ली मुंबई हाईवे मार्ग पर दुर्घटना में मृतको व घायलों के पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू एवं पूर्व विधायक नसीम अहमद पीड़ितों के निवास स्थान पर पहुंचे तो पीड़ित परिजनों की सहायता की मांग तेज होने लगी । 26 अप्रैल 2025 को एक तेज ।गति से आ रही पिकअप ने 11 श्रमिकों को निर्दयता से कुचल दिया था। जिसमें खेड़ी कला गांव की 06 महिला व झिमरावट गांव के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा खेड़ी कला गांव की तीन महिलाओं व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। क्षेत्रवासियों की ओर से सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन जैन ने भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू व पूर्व नसीम अहमद से मांग की वे सरकार व प्रशासन के माध्यम से मृतकों के परिजनों के सदस्यों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार की एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाऐ तथा घायलों को पांच- पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाऐ। मृतकों के बच्चों को उत्तम स्तर के स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाए। जिससे की वे अपना भविष्य उज्जवल कर सके। इस दुर्घटना में पत्रकार शेर सिंह के परिवार के चार सदस्यों की भी मृत्यु हो गई । इस घटना से पूरे मेवात में शोक व्याप्त है। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा की ये घटना दिल को दहलाने वाली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को उत्तम से उत्तम स्थान प्रदान करें। घायलों को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हो । उन्होंने कहा की सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच – पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है की वे इस बारे में सरकार व प्रशासन के माध्यम से पीड़ित परिवारों को अधिक से अधिक यथासंभव सहायता दिलवाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। वे 24 घंटे पीड़ित परिजनों के लिए उपलब्ध है। अगर कोई भी दिक्कत व परेशानी हो तो उनसे कहीं भी और कभी भी मिल सकते हैं। पूर्व विधायक नसीम अहमद ने कहा की ये बहुत ही दुखद घटना है और वे हर संभव सरकार व प्रशासन से मदद दिलवाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। इस अवसर पर खंड संघचालक नगीना लेखराज, नीतिन दुबे,नंदलाल प्रजापत सरपंच मुलथान, मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव, मंडल महांमत्री साकरस जयसिंह मंडल सचिव कासम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed