पुलिस द्वारा खोए हुए मोबाइल फोन पाकर मालिकों के चेहरे खिले

0

City24news@हेमलता

पलवल | एसपी डॉ.अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने माह फरवरी 2024 में लाखों रुपए की कीमत के 16 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले और उनके मालिकों फोन एसपी कार्यालय में बांटे गए। इस मौके पर एसपी पलवल एसपी डॉ.अंशु सिंगला ने कहा कि अपने मोबाइल फोन का ध्यान रखें और गुम होने पर तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराएं ताकि उनके फोन का गलत इस्तेमाल ना हो सके। पलवल पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में जिले का साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रहा है वहीं जिला की साइबर सेल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटा कर फरवरी माह 2024 में आमजन के गुम हुए 289335 रुपए कीमत के 16 मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज उक्त मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर प्रभारी आर्थिक अपराध शाखा निरीक्षक हरिकिशन द्वारा द्वारा मोबाइल फोन सौंपे गये। इस मौके पर मौजूद मोबाईल फोन मालिकों ने पुलिस का आभार जताया। वहीं मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल की टीम भी तारीफ की। 

पलवल एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि साइबर सैल पुलिस का यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाइल फोन अपराधी किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइल्स की मॉनिटरिंग करती है इसी के परिणाम स्वरुप खोये हुए मोबाइल पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को ना सौंपे ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत उसकी सूचना ई दिशा केंद्र में दर्ज कराएं ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो और जल्दी से जल्दी उसे महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर ढूंढा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *