अटेली हलके की जनता की नजरें कांग्रेस व भाजपा द्वारा घोषित किए जाने वाले उम्मीद्वारों पर टिकी

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अटेली हलके से कांग्रेस तथा भाजपा की ओर से उम्मीद्वार घोषित नहीं करने से कार्यकर्ताओं में राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आमजन की नजरें कांग्रेस व भाजपा उम्मीद्वारों पर ही टिकी हुई हैं। कांग्रेस पार्टी के करीब दो दर्जन से अधिक आवेदनों की सूचि में नामनात्र नाम पैनल में बचने से संभावित प्रत्याशियों द्वारा पूरी जोर-अजमाईश की जा रही है। हजकां से विधायक रहे राव नरेंद्र सिंह व 2019 में जेजेपी की टिकट पर बेटे को विस चुनाव में उतारने वाली अनिता यादव के नामों पर गहनता से चर्चा की जा रही है। दोनों ही उम्मीद्वार हुड्डा गुट से सम्बंध रखते हैं।
इसी प्रकार भाजपा में टिकट के लिए नामों पर चर्चा की जा रही है। भाजपा जीताऊ तथा हैवीवेट कैंडीडेट की तलाश कर रही है। कौर कमेटी की ओर से 55 नामों की सूचि तैयार की है। जिसे शीघ्र ही जारी किए जाने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव का नाम अग्रिम पंक्ति में है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व की ओर से तय मानदंड के मुताबिक प्रत्याशी तराशे जा रहे हैं। आरती राव,श्रुति चौधरी, भव्य बिश्रोई विधान सभा चुनाव के कैंडीडेट हो सकते हैं। कृश्णपाल गुर्जर के बेटे को टिकट देने पर मंथन किया जा रहा है। दूसरी ओर आरती राव को टिकट मिलने के बाद क्या समीकरण बनेगें ये अभी भविष्य के गर्भ में है। विधायक सीताराम यादव व संतोष यादव की गिनती भी पार्टी के अनुशासित एवं वरिष्ठ सिपाहियों में होती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *