पूर्व सैनिकों ने कहा, उनकी नजर में परिवार प्रथम तो देश सर्वप्रथम
-शादी समारोह में पहुंचे पूर्व सैनिकों ने समस्याओं पर किया मंथन
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शादी समारोह में उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। कनीना से सभी पदाधिकारियों ने मिलकर कहा कि उनकी नजर में परिवार प्रथम एवं देश सर्वप्रथम है। हेमंत शर्मा ने कहा कि उन्होंने भारतीय सेना में रहते हुए देश की सीमाओं की रक्षा ही है। फिलहाल भी उनकी रगों में वही जज्बा कायम है। शादी समारोह में एकत्रित हुए महासंघ के पदाधिकारियों ने पुरानी यादें ताजा कर अपने-अपने अनुभव साझा किए ओर वर्षभर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के ईसीएचएस कार्ड को लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है, भ्रष्टाचार की बू आने पर उनकी ओर से देश के रक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों की शिकायतें आई हैं उनके नाम जल्द ही सार्वजनिक किए जाएगें। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेटरन पवन कुमार सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत मुनि ने पूर्व सैनिकों के अधिकारों की रक्षा करने की बात दोहराई। इस मौके पर वेटरन वैष्णव पाठक, अरविंद ,आनंद कुमार, रामजीत,राजदीप वर्मा उपस्थित थे।
कनीना-समारोह में शिरकत कर अनुभव साझा करते पूर्व सैनिक।
