शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा : लक्ष्मी नारायण
-नूंह जिले के विभिन्न केंद्रों पर 1004 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बाई, जिला नूंह में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 1004 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी। परीक्षा को व्यवस्थित एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए। फिरोजपुर झिरका के उपमंडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण, नगीना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल आजाद तथा नगीना की खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित किया। जबकि, मेवात आरटीआई मंच ने पत्रकारों और अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार मामले में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बाई शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को लिखा है।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बाई में प्रवेश के लिए नूंह जिले से कुल 2181 आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन परीक्षा के दिन केवल 1004 विद्यार्थी ही उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रिंसिपल प्रखर ज्योति ने बताया कि उन्होंने पुन्हाना, नगीना और फिरोजपुर झिरका स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर परीक्षा अनुशासन और शांति के साथ संपन्न हुई। प्रिंसिपल प्रखर ज्योति ने परीक्षा के सफल आयोजन पर जिला उपायुक्त अखिल पिलानी एवं सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट का आभार व्यक्त किया। उनसे पूछा गया कि इतने कम बच्चों में परीक्षा क्यों दी तो उन्होंने बताया कि पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बाई में लगातार शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार किए जा रहे हैं। विद्यालय का वातावरण बेहतर हो रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में शैक्षणिक परिणामों पर भी पड़ेगा।
नगीना की खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य ने बताया कि मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रवेश परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक संपन्न हुई। वहीं नगीना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल आजाद ने कहा कि स्थानीय प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन और कर्मचारियों के सहयोग से परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के पूरा किया गया। इस बीच राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय-2 के एक परीक्षा केंद्र पर पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बाई के एक शिक्षक पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए। कुछ स्थानीय अभिभावकों ने इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर संभाग में शिकायत भेजने की बात कही है। हालांकि, नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने स्पष्ट किया कि उन्हें ऐसी कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और आरोपों को निराधार बताया है।
