22 जनवरी से जिले में मनाया जाएगा सशक्त बालिका सप्ताह
-बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर सप्ताहभर होंगे विविध कार्यक्रम
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि जिले में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, सशक्तिकरण एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 22 जनवरी से 02 फरवरी, 2026 तक जिला स्तर पर सशक्त बालिका सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कानूनी जागरूकता, सामाजिक सहभागिता एवं नवाचार से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सप्ताह का शुभारंभ 22 जनवरी को उद्घाटन एवं जागरूकता दिवस के रूप में किया जाएगा। इस दिन जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह आयोजित होगा तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही स्कूलों एवं समुदायों में जागरूकता रैलियां निकाली जाएंगी तथा बालिका अधिकारों पर नुक्कड़ नाटक व हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को शिक्षा एवं करियर सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान करियर मार्गदर्शन सत्र, “माय एम, माय टारगेट” विषय पर अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही स्कूल नामांकन अभियान “आओ स्कूल चलें” के अंतर्गत घर-घर संपर्क किया जाएगा तथा विद्यालयों में लैंगिक समानता पर क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी।
28 जनवरी को स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया जाएगा, जिसमें किशोरियों के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर, एनीमिया जांच एवं परामर्श तथा मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) से संबंधित सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 29 जनवरी को सामुदायिक जागरूकता एवं सांस्कृतिक परिवर्तन दिवस के अंतर्गत ग्राम व वार्ड सभाओं में बाल अधिकारों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक प्रस्तुतियों के माध्यम से सकारात्मक सामाजिक संदेश दिया जाएगा।
30 जनवरी को कानूनी एवं सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन बालिकाओं के लिए साइबर सुरक्षा कार्यशालाएं, बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं महिला संरक्षण कानूनों पर कानूनी साक्षरता सत्र तथा आत्मरक्षा के प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि 31 जनवरी को अभिसरण एवं नवाचार दिवस के रूप में विभिन्न विभागों के बीच पैनल चर्चाएं होंगी। इस दौरान पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रवर्तन गतिविधियां संचालित की जाएंगी तथा फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं व मीडिया प्रतिनिधियों का संवेदनशीलकरण किया जाएगा।
सप्ताह का समापन 02 फरवरी को खेल, सम्मान एवं समापन समारोह के रूप में किया जाएगा। इस अवसर पर “सेल्फी विद डॉटर” डिजिटल अभियान, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (कला, नृत्य, चित्रकला) तथा बालिका के नाम पौधारोपण अभियान आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आमजन से इस सप्ताह में सक्रिय भागीदारी करने की अपील करते हुए कहा कि बालिकाओं का सशक्तिकरण ही समाज के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है।
