दि बहुउद्देशीय पैक्स प्रबंधक कमेटी का चुनाव 4 मई को

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | दि बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति फतेहपुर बिल्लोच (एम.पैक्स.) के प्रबंधक कमेटी के चुनाव आगामी 4 मई को फतेहपुर बिल्लोच कार्यालय में होंगे। एम.पैक्स प्रबंधक सत्यपाल ने बताया कि सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां फरीदाबाद डी. नं. 5500-5501 दिनांक 21 मार्च के कार्यक्रम अनुसार नामांकन 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भरे जाएंगे। नामाकंन की जांच 17 अप्रैल को होगी। 23 अप्रैल को नाम वापसी के साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अवंटित कर दिए जाऐंगे। मतदान 4 मई को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। जिसके बाद परिणाम घोषित होगा।