विश्व शांति के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रयास वंदनीय तथा अनुकरणीय साथ ही मतदान जागरूक रेली निकाली गई
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा विश्व शांति दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी चन्दर जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता प्रेम कुमार कालड़ा ने की। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन समाजसेवी गौरव जैन तथा दीपक जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष खन्ना, लवली हसीजा, रूपा ठुकराल, मंगतराम जैन, राजरानी जैन, नरेश कत्याल, तिलक राज मेंहदीरत्ता, वीणा अग्रवाल, बच्चू सिंह सौरोत, गुलाब सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत तथा जिला सचिव विष्णु गौड़ ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में संस्था के जिला संयोजक हरद्वारी लाल सौरोत सहायक जिला आयुक्त ज्ञानचंद सौरोत, ब्रजेश शर्मा, डी.टी.सी. हरीश कुमार, प्रभु दयाल, रोहतास कुमार, वीर सिंह, खेमचन्द द्वारा सभी अतिथियों को विश्व शांति दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि चन्दर जैन द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चन्दर जैन ने कहा कि शांति के द्वारा ही एक आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है तथा इस कार्य में सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ अर्पण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने विश्व को शांति का संदेश दिया। आज उनको संपूर्ण विश्व में शांति के प्रतीक रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व शांति के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रयास वंदनीय तथा अनुकरणीय हैं। इस अवसर पर प्राचार्य महेश कुमार, पुनीत मक्कड़, नरेंद्र सिंह,कमल सिंह,सूरज, राजकुमार,पूनम कुमारी, चन्द्रिका रानी तथा नरेंद्र कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।