हरियाणा बोर्ड बैठक में मेवात की शैक्षणिक मांगों को मिली प्राथमिकता
-परीक्षा केंद्र बढ़ाने पर बोर्ड प्रशासन के सकारात्मक संकेत।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कार्यालय में सलाह संगठन के राज्य प्रधान अशोक शर्मा के नेतृत्व में चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा के साथ एक महत्वपूर्ण आधिकारिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेवात जिले से जुड़े शैक्षणिक एवं बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में नकल उन्मूलन, फ्लाइंग स्क्वॉड की प्रभावी भूमिका, निष्पक्ष मूल्यांकन प्रणाली तथा पारदर्शी परीक्षा व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। सलाह संगठन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि शिक्षक वर्ग बोर्ड प्रशासन के साथ मिलकर ईमानदार एवं सुचारु परीक्षा संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मेवात जिले की ओर से सलाह संगठन के जिला प्रधान रमन रोहिल्ला ने क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों एवं विद्यार्थियों की व्यावहारिक समस्याओं को सामने रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की जोरदार मांग रखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान व्यवस्था में कई छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या के समाधान हेतु प्रत्येक ब्लॉक में 1 से 2 नए परीक्षा केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर बैठक में गंभीरता से चर्चा की गई।
बैठक में मेवात से कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में मेवात जिले से मोहम्मद नाज़िम (जिला समन्वयक), संदीप कुमार (ब्लॉक नूंह अध्यक्ष) एवं मोहम्मद शाहिद भी उपस्थित रहे और उन्होंने जिले से संबंधित शैक्षणिक मुद्दों पर अपने विचार रखे।
चेयरमैन का आश्वासन, जल्द हो सकता है निर्णय
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने मेवात से जुड़ी सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले समय में नए परीक्षा केंद्रों के नामों की घोषणा की जा सकती है।
इस अवसर पर सलाह संगठन ने दोहराया कि मेवात के सभी शिक्षक नकल-रहित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में बोर्ड प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
