डीएमसी ने किया कनीना के वार्डों का निरीक्षण
-कान्हा पार्क के समीप बने जोहड पर बनेगा गउ घाट
-साफ-सफाई एवं विकास कार्यों को लेकर दिए दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को को लेकर सोमवार को जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह ने दौरा कर बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कालर वाले जोहड, होली वाला जोहड, कान्हा पार्क एवं उसके साथ लगते जोहड को देखकर उन्होंने नपा प्रशासन को उनके पास हो रहे अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों को हटाने सहित दो जोहडों की पानी निकासी करने तथा समुचित सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कान्हा पार्क के समीप बने जोहड पर गउ घाट बनाने की योजना को अमली जामा पहनाने को कहा। घाट बनने के बाद यहां पर प्शु आसानी से पानी पी सकेगें। उन्होंने नपा प्रशासन से कहा कि जोहडों के समीप हो रहे अवैध कब्जों को जल्द हटाया जाए। जिससे पानी जमा होने की समस्या का सामना न करना पडे। मौके पर उपस्थित नपा चेयरपर्सन डा रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार, एमई दिनेश कुमार, जेई राकेश कुमार, वाइस चेयरमैन सूबे सिंह, उषा देवी, नितेष गुप्ता से डीएमसी रणवीर सिंह ने विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने नगर में साफ-सफाई, पानी निकासी, पेयजल, कचरा निपटान वाहन, बिजली एवं डोर-टू-डोर कचरा उठान योजना सहित उन्होंने नगरपालिका के सारे हालातों पर फोकस किया। कनीना नपा क्षेत्र में करीब 2000 लाईटें लगी हुई हैं, जबकि 700 लाईटों की मंजूरी दी गई है। लाइट की नियमित रूप से देखरेख के लिए लाइट इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह की नियुक्ति की गई है। कनीना-महेंद्रगढ़, कोसली व अटेली सड़क मार्ग बीते समय तिरंगा लाइटें लगाई गई थी। नगरपालिका की चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढ़ा ने कहा कि नगरपालिका की दुकानों का किराया लंबित है। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझे ओर कूडे को एकत्रित कर उसका सही जगह पर निष्पादन करे। डीएमसी रणवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने नगर का भ्रमण कर जरूरी विकास कार्यों का अवलोकन किया है। गंदे पानी की निकासी सहित साफ-सफाई एवं बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिए नपा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कान्हा पार्क के समीप जोहड में गऊ घाट बनाने के लिए कहा गया है जहां से गुजरने वाले पशु आसानी से पानी पी सकेगें। नगर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएगें।
कनीना-कनीना नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर नपा प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश देते डीएमसी रणवीर सिंह।
