जांगिड समाज के जिला अध्यक्ष ने त्रिवेणी लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ढोकलमल पार्क में लगाए छायादार व फलदार पेड
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जांगिड समाज के पदाधिकारियों की ओर से शुक्रवार को कनीना के प्रसिद्व स्थान ढोकलमल पार्क में त्रिवेणी लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समाज के जिला प्रधान अशोक पैकेन ने कहा बताया कि वृक्ष हमारे मित्र हैं। जीवन के प्रत्येक पडाव पर हमारा साथ देते हैं। उनकी ओर से बरगद,नीम व पीपल के पेड लगाए गए। उन्होंने कहा कि पेड ऑक्सीजन का भंडार हैं। बरसात के मौसम में पेड जल्दी पनपते हैं। उन्होंने का कि प्रत्येक व्यक्ति जीवन में पौधे लगाए ओर उनकी देखभाल करे। माडूराम,जयप्रकाश आर्किटेक्ट,अशोक कुमार,राजेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार बिशु, राधेश्याम ने भी आम तथा आंवला के दर्जनभर फलदार पौधे लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने इन पेडों की देखरेख की जिम्मेवारी भी ली। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष उनकी ओर से अत्यधिक संख्या में पेड लगाने का लक्ष्य है। ग्रामीणों से भी पौधारोपण करने का आव्हान किया।