जिला स्तरीय व्यापारी सम्मेलन हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न, भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे मुख्य अतिथि
-कार्यक्रम में सैंकड़ों व्यापारियों ने शिरकत कर विकसित भारत बनाने का लिया संकल्प
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शनिवार को “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय “झिर कमल” नूंह में आयोजित जिला स्तरीय व्यापारी सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री हेमराज शर्मा ने की। सम्मेलन में जिला संयोजक रमेश मानुवास व सह संयोजक डॉ ओमवीर शर्मा की भी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर भाजपा नेता जसवंत गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, मनोज टिन्नू, मंडल अध्यक्ष समय चंद, सतीश कुमार , हरि किशन , वकील सरपंच, अरशद सरपंच बैंसी, आमिर ख़ान आदि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में व्यापारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आत्म निर्भर भारत बनाने व 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में भारत देश तेज़ी से विकसित होने की तरफ़ चल पड़ा है । आज देश हर क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहा है। भारत ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई है । आज भारत विश्व गुरु बना है । ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि आज हर भारतीय का कर्तव्य बनता है की वो देश को आत्म निर्भर बनाने व विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दें ।
