जिला स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह में जिला स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने किया। 

 उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न सीबीएसई व एचबीएसई विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 158 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस वर्ष प्रतियोगिता के पांच मुख्य विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की नैतिकता, अंतरिक्ष अन्वेषण के लाभ, डिजिटल प्राइवेसी का महत्व, राष्ट्र की प्रगति में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका तथा बाढ़ का प्रभाव और उसकी जटिलता रहे। आर्य ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार, अनुसंधान क्षमता और रचनात्मक लेखन कौशल को बढ़ावा देना है। उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को उन्होंने बधाई दी। इस प्रतियोगिता में चयनित शीर्ष 10 विद्यार्थियों में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंूह-2 के गुलफाम, प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपेड़ा की निशा चौधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवली के नजरुद्दीन, प्रभात वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा की दिशा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह की साईमा बानो, पीपीएस छपेड़ा की खुशी, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री की मीनाक्षी, प्रभात वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा की प्राची देशवाल, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्री की ईशी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनपुर तावड़ू की जानवीशामिल रहीं। प्रतियोगिता का मूल्यांकन विज्ञान विषय के विशेषज्ञ शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार, हरदीप कुमार और धर्मेंद्र ने किया, जिन्होंने लेखन कौशल, विषय की समझ, प्रस्तुति, तथ्यात्मक सटीकता और रचनात्मकता के आधार पर अंक प्रदान किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला गणित विशेषज्ञ ई. एम. खान, उषा रानी तथा दयानंद, तिलक राज, शकील अहमद, परवेज सहित अनेक विज्ञान शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *