खेलो मेवात टूर्नामेंट के तहत जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, 250 टीमों ने लिया भाग
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाई गई साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के आयोजन के उपलक्ष्य में जिला नूंह में खेलो मेवात टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। खेलो मेवात प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें खेलों से जोड़ना रहा। इसके तहत पहले खंड स्तरीय तथा इसके उपरांत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय खेलो मेवात प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में जिला नूंह के सभी खंडों से लगभग 250 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक खंड से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो टीमों को जिला स्तर पर खेलने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में फिरोजपुर झिरका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गांव नवाबगढ़, खंड इंडरी की टीम द्वितीय एवं घासेड़ा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि खेलो मेवात प्रतियोगिता का जिले में अत्यंत सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। बड़ी संख्या में युवा खेलों से जुड़े हैं। प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को नशे से बचने तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि खेलो मेवात की यह पहल केवल नशे के खिलाफ एक रैली नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है, जो युवाओं को नशे के अंधकार से निकालकर उजाले की ओर ले जाने का सशक्त माध्यम बन रही है।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य हरियाणा को नशामुक्त बनाना है। इस अवसर पर बास्केटबॉल कोच योगेन्द्र धनिया एवं नर्सरी प्रशिक्षक राहुल राठी भी उपस्थित रहे।
