एथलेटिक प्रतियोगिता में जिले को मिले दो मैडल
 
                City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद | 11वीं एथलेटिक हरियाणा सीनियर जींद नरवाना प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 18 अगस्त किया गया। दो दिवसीय इस एथलेटिक प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में मंजीत हिसार ने 800 मीटर को प्रथम स्थान हासिल किया। गौरव फरीदाबाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और जींद के हर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

लड़कियों के वर्ग में पहला स्थान इस प्रतियोगिता में कैथल की कमलप्रीत कौर ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान फरीदाबाद की रितिका गौड़ ने प्राप्त किया। वहीं करनाल के कैविन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ओमवीर धनखड डिस्ट्रिक्ट सैके्रटरी, कुलदीप ठाकुर, धर्मेन्द्र एथलेटिक कोच, केशम डीपी जीतने पर बंधाई दी। इस मौके पर ओमवीर धनखड़ ने बताया कि 63वीं नेशनल एथलीट चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी 30 अगस्त से दो सितंबर 2024 तक बैंगलौर में होगा।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        