जिला शिक्षा अधिकारी ने की शिक्षक संगठनो से मंत्रणा,बोर्ड रिजल्ट बढ़ाने और हाजिरी पर जोर।
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा पदभार संभालते ही एक्शन मॉड पर दिखाई दे रहे हैं। शुरुआत से ही अलसुबह स्कूलों के निरीक्षण की शुरुआत करने के बाद शिक्षक संगठनों को मंत्रणा करने के लिए आमंत्रित किया। सोमवार को हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने नूंह जिला में कार्यरत सभी शिक्षक संगठनों को मंत्रणा करने के लिए आमंत्रित किया और उनसे शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि वो मेवात की धरती पर कुछ नेक इरादे से सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें समस्त शिक्षा विभाग से चर्चा की आवश्यकता महसूस की है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि रिजल्ट के मामले में मेवात सबसे निचले पायदान पर न रहकर टॉप 10 में दाखिल हो । उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं पर भी गंभीरता से विचार करते हुए कहा कि वो संगठनों की सभी समस्याओं को समय पर निदान करने का कार्य करेंगे इसके बदले में संगठन उन्हें अच्छे रिजल्ट का वायदा करें। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि मेवात के बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं बशर्ते उन्हें तराशा जाए। बैठक में सलाह संगठन के जिला प्रधान रमन रोहिल्ला, जिला कॉर्डिनेटर नाजिम आजाद, जिला सचिव अनित वशिष्ठ,जिला उपप्रधान साबिया खान, खंड प्रधान सुनील कुमार, सचिव सुरेश कुमार, नगीना खंड प्रधान सईद, नूंह खंड प्रधान संदीप रोहिल्ला, मेवात मॉडल स्कूल यूनियन के जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित कई अन्य अध्यापक प्रतिनिधि शामिल रहे।
