22 जुलाई की जल अभिषेक यात्रा को शांतिपूर्वक निकवाने पर जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह की नई अनाज मंडी में 78 वां स्वत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह में खेल, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव राज्य मंत्री संजय सिंह ने राष्ट्रीय  कर ध्वजारोहण कर जिलावासियों को शुभ संदेश दिया तथा सामाजिककार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। वही 22 जुलाई को जल अभिषेक यात्रा को शांतिपूर्वक निकलने में मेवात विकास मंच की अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेवात की सामाजिक संस्था मेवात विकास मंच को जिला प्रशासन के द्वारा राज्य मंत्री संजय सिंह ने सम्मानित किया। मेवात की सामाजिक संस्था मेवात विकास मंच की तरफ से मंच के अध्यक्ष जाहिद हुसैन को प्रशंसा पत्र देकर मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया तथा मंत्री के द्वारा कहा गया कि मेवात की सामाजिक संस्था मेवात विकास मंच पहले से ही उत्कृष्ट कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहती है। वही मेवात विकास मंच के अध्यक्ष जाहिद हुसैन ने कहा कि हमेशा से ही मेवात विकास मंच आपसी भाईचारे व सद्भाव को बनाने में अहम भूमिका निभाते आया है। जिस तरह 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी हैं। हिंसा के बाद से मेवात विकास मंच ने आगे आकर आपसी भाईचारे को बढ़ाने की मिसाल दी और आपसी सद्भाव को बढ़ाया तथा 22 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान यात्रा में आने वाले लोगों का फल, फूल,जल व माला पहनाकर आपसी भाईचारे की मिसाल दी थी। जिस पर दूर-दूर से आए शोभायात्रा में लोगों ने भी मेवात विकास मंच की इस पहल को काफी सराहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से मेवात की सामाजिक संस्था मेवात विकास मंच को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *