पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया को उनके स्थानांतरण पर जिला प्रशासन ने दी भावभीनी विदाई।

0

स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा : धीरेंद्र खडग़टा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया का जिला नूंह से एसपी एसटीएफ एवं डीसीपी क्राइम गुरुग्राम के पद पर स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है। एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। एसपी को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि नूंह में सेवाकाल के दौरान उनके अधीनस्थ व साथी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है। जो भी उनको जिम्मेदारी सौंपी गई, उसको उन्होंने पूरी लग्न व ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया। एसपी के रूप में नूंह में उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यहां की जनता से उनको भरपूर सहयोग मिला है, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे।

   इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह विशाल कुमार , एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, नगराधीश अशोक कुमार , डीआरओ जोगेंद्र शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *