नगरपालिका कर्मचारियों व दुकानदारों के बीच पिछले पांच दिन से चल रहे विवाद का सहमति से हुआ पटाक्षेप

0

-अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते दुकानदारों व कर्मियों के बीच हुई थी झडप
-दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में दी गई थी शिकायतें
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | नगर पालिका प्रशासन कनीना की ओर से पांच दिन पूर्व चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत कुछ दुकानदारों द्वारा नपा कर्मचारियों से झडप करने की घटना के बाद मंगलवार को आपसी सहमति से सुलहनामा हो गया। जिसके चलते कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे नपा के सफाई कर्मचारी दोपहर बाद काम पर लौट गए। बता दें कि घटना के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कनीना सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। नपा सचिव, नगरपार्षदों व चेयरपर्सन हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने खुशी जाहिर की। दुकानदारों द्वारा भविष्य में झडप न करने का आश्वासन दिया वहीं नपा कर्मचारियों ने भी सामूहिक सहयोग से जनहित के कार्य करने की बात कही। बता दें कि जिला नगर आयुक्त रणबीर सिंह के दिशा-निर्देशन में बीते बृहस्पतिवार को नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा के नेतृत्व में नपा सचिव कपिल कुमार, जेई राकेश कुमार,  श्यामलाल सहित पुलिस टीम ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों के दो-दो हजार रूपये के चालान कर अभियान को गति दी। अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने अटेली मोड से लेकर रेवाड़ी मोड तथा मंडी रोड पर फोकस किया था।
मंडी रोड पर रेहड़ी-फड़ी वालों को खदेड़ा गया तो कुछ दुकानदारों ने बाधा डालकर कार्रवाई को ब्रेक कर दिया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करानी पडी। नपा कर्मचारी कार्रवाई की मांग को लेकर नपा गेट स्थित धरने पर बैठ गए। पिछले चार दिनों से धरनारत रहने के कारण सफाई व्यवस्था चरमराने लगी थी। मंगलवार को आपसी सहमति से सुलह होने के बाद कार्य सुचारू रूप से संचालित हो गया।
नगर पालिका की चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढ़ा ने कहा कि नगर आयुक्त रणबीर सिंह के दिशा निर्देश पर कनीना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण होने से आए दिन मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायतें आती हैं। कई बार दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है लेकिन अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता व विकास में आमजन सहयोग करे।
कनीना-मंगलवार दोपहर तक नपा कार्यालय गेट पर धरना देते नपा के सफाई कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *