उपायुक्त ने जिला के आकांक्षी खंड नूंह व पुन्हाना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
कहा, जनता को मिलना चाहिए सरकार की सभी योजनाओं का लाभ
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला नूंह के आकांक्षी खंड नूंह व पुन्हाना में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सहायक सेवाएं, बुनियादी ढांचा व सामाजिक विकास के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों में नीति आयोग की हिदायतों अनुसार तत्परता से कार्यवाही की जाए, ताकि जनता को सरकार की योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सके।
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के कांफे्रंस हाल में आकांक्षी खंड नूंह व पुन्हाना में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस जिला में स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के लिए बेहतर कार्य किए जाएं। अब तक हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग सभी बिंदुओं पर बेहतर कार्य करें। कृषि क्षेत्र में विकास की अनेक संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं के अनुरूप कृषि व किसानों के विकास के कार्य किए जाएं, ताकि कृषि क्षेत्र में अधिक रोजगार के अवसर पैदा हों और किसानों व युवाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर बने। किसानों को छोटे समूहों को अपना एफपीओ बनाने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि वे अपने प्रोडक्ट को अच्छी मार्केटिंग कर पेकिंग के साथ बाजार में बेच सकें। इसके साथ ही एमएसएमई विभाग की ओर से कई योजनाओं व कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए बैंक से ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाए। शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए सभी नयी संभावनाओं की तलाश की जाए तथा इस पर गंभीरता से कार्य हो, ताकि यहां के सभी बच्चों व युवाओं को शिक्षा के साथ जोड़ा जा सके। शिक्षा का स्तर बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढेंगे। यहां के युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए ऋण योजनाओं का भी लाभ दिया जाए। इस जिला में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। सामाजिक विकास की दिशा में भी जिले में कार्य हों, जिसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाए। इस बैठक में जिला परिषद के सीईओ अमित कुमार गुलिया, एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।