उपायुक्त ने की आकांक्षी जिला में नीति आयोग की ओर से निर्धारित पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास व बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिला में हुए कार्य प्रगति की समीक्षा

– समीक्षा बैठक में विभागीय समन्वय को और सशक्त बनाने पर भी दिया जोर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानीे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में नीति आयोग अंतर्गत संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के सूचकांक प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने आकांक्षी जिला में नीति आयोग की ओर से निर्धारित पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास व बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिला में हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि कई आयामों में जिला का प्रदर्शन संतोषजनक है, जबकि कुछ में प्रदर्शन असंतोषजनक है। इसमें अविलंब सुधार की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में प्रगति कम है, उनमें समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, विभागीय समन्वय को और सशक्त बनाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई, उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ लागू किया जाए, ताकि आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंडों की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र की समीक्षा करते हुये गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में बढ़ोत्तरी, मालन्यूट्रिशन पर नियंत्रण, डायबिटीज व हाईपरटेंशन की नियमित जांच आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही
नीति आयोग के इंडिकेटर के तहत शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्कूलों में पेयजल, शौचालय और बाउंड्री वॉल की आवश्यकता पर रिपोर्ट दें। विद्युतीकरण और पठन-पाठन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने के प्रयास किये जायें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चिन्हित स्कूलों की बुनियादी जरूरतों की सूची शीघ्र प्रस्तुत करें।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण में तेजी लाई जाय, माईक्रो और डीप इरिगेशन सिस्टम को बढ़ावा दिया जाय, फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीम अंकित पुवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।